अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बंगाल ने कटिहार को हराया

फोटो नं. 35 कैप्सन – विजेता टीम को पुरस्कार देते मुखियाप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के फतेहनगर पंचायत स्थित कालीगंज में अंतरराज्यीय फुटबॉल मैच के फाइनल में कपसिया बंगाल ने डंडखोरा कटिहार को 1-0 से हराया. नेहरू युवा क्लब कालीगंज की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. फाइनल मैच में जिप अध्यक्ष अंजली देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:04 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन – विजेता टीम को पुरस्कार देते मुखियाप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी प्रखंड के फतेहनगर पंचायत स्थित कालीगंज में अंतरराज्यीय फुटबॉल मैच के फाइनल में कपसिया बंगाल ने डंडखोरा कटिहार को 1-0 से हराया. नेहरू युवा क्लब कालीगंज की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. फाइनल मैच में जिप अध्यक्ष अंजली देवी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता ब्रज किशोर चौधरी, बीडीओ श्रीराम पासवान, थानाध्यक्ष रंजन सिंह, जिप सदस्य रामनिवास यादव, मुखिया चंपई किस्कू भी मौजूद थे. फतेहनगर मुखिया चंपई किस्कू ने जितने वाले टीम कपसिया बंगाल के कप्तान बाबू सोरेन को 20 हजार की राशि पुरस्कार में दी. उपविजेता डंडखोरा को 15 हजार रुपये की राशि दी गयी. टूर्नामेंट में तीसरा स्थान पाने वाले टीम गोरफर को 8 हजार व चौथे स्थान बड़ा तेलडंगा को 6 हजार रुपये पुरस्कार में दी गयी. फाइनल मैच का हजारों लोगों ने आनंद उठाया. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए फतेहनगर मुखिया चंपई किस्कू, सुखदेव मंडल, तल्लू बासकी, जीतू किस्कू, श्यामलाल हेंब्रम, हंजू मरांडी, सोमाय मरांडी, फागु हेंब्रम, पलटन मरांडी, करण मुर्मू, बड़का मुर्मू आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version