घायल की इलाज के क्रम में मौत
कोढ़ा . मारपीट में घायल 28 वर्षीय विजय सिंह की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया माली टोला गांव निवासी अजय सिंह ने कोढ़ा थाना में बीते पांच जनवरी को अपनी पत्नी, सास व साला के विरुद्ध अपने सगे बड़े भाई विजय […]
कोढ़ा . मारपीट में घायल 28 वर्षीय विजय सिंह की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया माली टोला गांव निवासी अजय सिंह ने कोढ़ा थाना में बीते पांच जनवरी को अपनी पत्नी, सास व साला के विरुद्ध अपने सगे बड़े भाई विजय सिंह पर मारपीट व गड़ासी के प्रहार से जानलेवा हमला करने को लेकर मामला दर्ज करवाया था. गंभीर अवस्था में मृतक विजय सिंह को परिवार वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया. जहां से स्थिति को नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया था. दो दिनों तक लगातार इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. मामले को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के फर्द बयान पर पूर्व में ही मामले में आरोपी अजय सिंह की पत्नी भारती देवी एवं सास रंजना देवी को कोढ़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीसरे आरोपी दीपक कुमार सिंह जो घटना के बाद फरार हो गये हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोढ़ा थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मृतक का पोस्टमार्टम करा कर गुरुवार संध्या शव को परिवारवालों को सौंप दिया गया.