सर, शिक्षक करते हैं मनमानी
फोटो- 13 कैप्सन छात्राओं की बात सुनते शिक्षा पदाधिकारी – डीएम के जनता दरबार में पहुंचा मामलाप्रतिनिधि, कटिहारमध्य विद्यालय मलहरिया के शिक्षक विद्यालय में मनमानी करते हैं. विद्यालय से अपने खेत में ले जाकर काम करवाते हैं व वह कहते हैं कि अगर मेरा काम नहीं करोगे तो तुम्हारी उपस्थिति नहीं बनेगी. इससे तुम्हें छात्रवृत्ति […]
फोटो- 13 कैप्सन छात्राओं की बात सुनते शिक्षा पदाधिकारी – डीएम के जनता दरबार में पहुंचा मामलाप्रतिनिधि, कटिहारमध्य विद्यालय मलहरिया के शिक्षक विद्यालय में मनमानी करते हैं. विद्यालय से अपने खेत में ले जाकर काम करवाते हैं व वह कहते हैं कि अगर मेरा काम नहीं करोगे तो तुम्हारी उपस्थिति नहीं बनेगी. इससे तुम्हें छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं को लाभ नहीं मिल पायेगा. उक्त बात को लेकर एक दर्जन से भी अधिक छात्र डीएम कार्यालय पहुंचे व डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. छात्रों ने अपने आवेदन में यह भी दरशाया कि शिक्षक अपने रिश्तेदार के बच्चों का नामांकन कराकर अवैध ढंग से छात्रवृत्ति का उठाव करते हैं. छात्रों ने अजय कुमार मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दबंग किस्म के शिक्षक हैं. डीएम के साक्षात्कार कार्यक्रम में उपस्थित डीइओ ने कक्ष से बाहर आकर बच्चों से स्वयं मिले और बच्चों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले की जांच कर कारवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त विकलांग वृद्ध पेंशन राशि को लेकर अब्दूल कासिम बरारी निवासी ने आवेदन दिया. डीएम के जनता दरबार में तकरीबन एक सौ लोगों ने आवेदन दिया. डीएम ने साक्षात्कार कार्यक्रम में उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिये गये आवेदन के मामले को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.