पूजा को ले जाने के लिए एसपी से मिली मां

कटिहार : महिला हेल्प लाइन में एक वर्ष से रह रही पूजा की घर वापसी को लेकर पूजा की मां एसपी से मिली व अपनी पुत्री को घर ले जाने की इजाजत मांगा. अपने आवेदन में पीड़िता ने दर्शाया कि पूजा गल्र्स स्कूल की वर्ग नवम की छात्र है. वह प्रेम प्रंसग में घर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:19 AM
कटिहार : महिला हेल्प लाइन में एक वर्ष से रह रही पूजा की घर वापसी को लेकर पूजा की मां एसपी से मिली व अपनी पुत्री को घर ले जाने की इजाजत मांगा. अपने आवेदन में पीड़िता ने दर्शाया कि पूजा गल्र्स स्कूल की वर्ग नवम की छात्र है.
वह प्रेम प्रंसग में घर से भागकर शादी रचा ली थी. घटना बाबत नाबालिग के परिजन के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी था. पुलिस ने कुछ दिन उपरांत नाबालिग को बरामद कर लिया. लेकिन 164 के बयान में पूजा ने प्रेमी के साथ जाने का निर्णय लिया जिसे लेकर पुलिस ने उसे महिला हेल्प लाइन में डाल दिया. लेकिन पूजा की मां का आरोप है कि वह जब भी महिला हेल्प लाइन जाती उसे मिलने भी नहीं दिया जाता.
वह काफी दिनों से अपनी पुत्री को घर ले जाने का प्रयास में है लेकिन महिला हेल्प लाइन में उसे पुत्री से भी नही मिलने दिया जाता. इस संदर्भ में एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामला की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है.
इसके अतिरिक्त गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में दो सौ से भी अधिक फरियादी न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. जिसमें जमीनी विवाद, मारपीट, घरेलू विवाद, दहेज उत्पीड़न, थाना में दर्ज कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित अन्य मामले को लेकर लोगों ने आवेदन देकर एसपी के वेश्म में आवेदन देकर गुहार लगाया.
रौतारा थाना कांड संख्या 80/14 में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रेहाना खातून पति अब्दूल मतीन ने, जमीनी विवाद को लेकर बारसोई के रंजीत राय, दुर्गास्थान चौक निवासी हेमा देवी पति मोहन पासवान ने आवेदन दिया जिसमें दो वर्ष पूर्व पति ने उसे घर से बाहर निकालने को लेकर आवेदन दिया.

Next Article

Exit mobile version