विकास मित्र के लिए लिये जा रहे आवेदन
बरारी . बरारी प्रखंड के चार पंचायतों में विकास मित्र की बहाली को लेकर अबतक मात्र एक अभ्यर्थी ने कांतनगर पंचायत विकास मित्र पद के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. बांकी तीन पंचायतों में विकास मित्र अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त नहीं हो सका था. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार महादलित विकास मिशन सह सचिव अनुसूचित जाति, […]
बरारी . बरारी प्रखंड के चार पंचायतों में विकास मित्र की बहाली को लेकर अबतक मात्र एक अभ्यर्थी ने कांतनगर पंचायत विकास मित्र पद के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. बांकी तीन पंचायतों में विकास मित्र अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त नहीं हो सका था. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार महादलित विकास मिशन सह सचिव अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग बिहार पटना के पत्रांक 151 के निदेशानुसार कटिहार अनुमंडल में महादलित विकास मिशन के रिक्त पदों पर विकास मित्र का नियोजन हेतु बरारी प्रखंड में चार रिक्त पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी आरके पंडित ने बताया कि प्रखंड के चार रिक्त पदों में जगदीशपुर में महिला(मोची), कांतनगर में पुरुष/महिला कोटा धोबी, उत्तरी भंडारतल पंचायत में पुरुष/महिला मुसहर जाति, पश्चिमी बारीनगर में महिला मोची से अभ्यर्थी से आवेदन प्राप्त करना है. नियोजन सूची बना कर अनुमंडल स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.