कटिहार. इग्नू सत्रांत दिसंबर 2024 की परीक्षा एमजेएम महिला कॉलेज में भी दो दिसंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा नौ जनवरी तक ली जायेगी. जानकारी देते हुए एमजेएम महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ दीपाली मंडल व केन्द्राधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इग्नू परीक्षा के लिए एमजेएम महिला कॉलेज में पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. क्षेत्रीय केंद्र स्तर से परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. जिससे कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करायी जा सके. हॉल टिकट और आई कार्ड के बिना परीक्षा भवन में रोक लगी रहेगी. केन्द्राधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी परीक्षा में इग्नू की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इग्नूडॉट एसीडॉट इन से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र हॉल टिकट एवं इग्नू द्वारा जारी शिक्षार्थी परिचय पत्र डाउनलोड कर अपने साथ अवश्य रखेंगे. अन्यथा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. डाउनलोड किये हुए प्रवेश पत्र के निदेशों को ध्यानपूर्वक पढेंगे एवं उसका पालन करना सुनश्चित करेंगे. परीक्षा में किसी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण, किताब, लेख अथवा अन्य सामग्री जिससे नकल, कदाचार की मंशा प्रतीत होती है के साथ पकड़े जाने पर नियमानुसार दंड के भागी होंगे. केन्द्राधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार बनी इस परीक्षा केंद्र पर कुल लगभग 2700 विद्यार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है