पीओ व पीआरएस पर मुकदमा
* जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद एसडीओ ने दिया था निर्देश बारसोई : मनरेगा जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद एसडीओ डॉ महेंद्र पाल के निर्देश पर बारसोई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाष कुमार जायसवाल व पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है […]
* जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद एसडीओ ने दिया था निर्देश
बारसोई : मनरेगा जांच में गड़बड़ी पाये जाने के बाद एसडीओ डॉ महेंद्र पाल के निर्देश पर बारसोई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभाष कुमार जायसवाल व पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि सरकारी समान का गबन, सरकारी बिल के साथ छेड़–छाड़, छल कर कार्य व लेखा का मिथ्याकरण का मुकदमा प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राकेश रंजन के आवेदन पर दर्ज किया गया है. इसको लेकर बारसोई थाना में कांड संख्या 91/2013, धारा– 420, 409, 468, 467, 477ए के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है.
एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने बताया कि बारसोई के पीओ व पीआरएस के मिली भगत से मनरेगा अधिनियम व विभागीय निर्देश का उल्लंघन कर राशि का विचलन किया गया है. जो मनरेगा एक्ट के प्रावधान के प्रतिकूल है. रोकड़ पंजी को देखने से पता चलता है कि योजनाओं में व्यय करने वाली राशि का भुगतान राशि आवंटित होने के बाद ही दो दिन में 9 मई13 व 4 जून 13 को विभिन्न योजनाओं में गया है.
जांच के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी व पंचायत रोजगार सेवक अशोक कुमार से दूरभाष में जांच के लिये आवश्यक कागजात व कार्यकारिणी समिति की पंजी की मांग की गयी. परंतु बिना कागजात उपलब्ध कराये मोबाइल बंद कर फरार हो गये. इससे स्पष्ट होता है कि फरार हो कर तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया गया है. इसमें यह स्पष्ट रूप से वित्तीय अनियमितता को प्रतीत करता है. पुलिस मामले का छानबीन कर रही है.