भाभी के हत्यारोपी देवर को भेजा जेल

-जमीन विवाद में देवर ने भाभी की पीटकर कर दी थी हत्या प्रतिनिधि, कटिहारमनसाही पुलिस ने हत्यारोपी को रविवार को दबोच कर उसे मंडल कारा कटिहार भेज दिया है. सनद हो कि मनसाही थाना के भेड़मारा में जमीन विवाद में देवर ने अपनी ही भाभी को पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना की बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 8:02 PM

-जमीन विवाद में देवर ने भाभी की पीटकर कर दी थी हत्या प्रतिनिधि, कटिहारमनसाही पुलिस ने हत्यारोपी को रविवार को दबोच कर उसे मंडल कारा कटिहार भेज दिया है. सनद हो कि मनसाही थाना के भेड़मारा में जमीन विवाद में देवर ने अपनी ही भाभी को पीटकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना की बाबत महिला के भाई अल्ताफ के बयान पर मनसाही थाना में देवर अब्दुल रहमान व पत्नी नसीमा को नामजद अभियुक्त बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए देवर को गिरफ्तार कर लिया था व पत्नी नसीमा को रविवार को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया. भाभी की हत्या आखिर क्यों मनसाही थाना क्षेत्र के भेड़मारा में दो सगे भाइयों में हमेशा जमीन को लेकर विवाद होता था. बड़ा भाई अलाउद्दीन नेत्रहीन था. जिस कारण जमीन जायदाद को लेकर पत्नी नूरजहां ही ध्यान रखती थी. अपने बड़े भाई के अंधेपन का फायदा उठाकर छोटे भाई ने उसकी जमीन भी अपने कब्जे में कर ली थी. जब भी जमीन की बात को लेकर भाइयों में बहस होती थी तो छोटा भाई बड़े भाई को पीट देता था. इसका विरोध जब बड़े भाई की पत्नी ने किया, तो शुक्रवार की रात देवर अब्दुल रहमान ने अपनी भाभी नूरजहां की हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version