आवेदकों की भीड़ जुटने लगी

बलिया बेलौन . शिक्षक नियोजन 2015 के लिए आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों की भीड़ जुटने लगी है. सबसे अधिक आवेदन उर्दू शिक्षक पद के लिए जमा हो रहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कदवा सुधाकर ठाकुर ने बताया कि बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलौन में सात पद, बेनी जलालपुर में दो, शेखपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:03 PM

बलिया बेलौन . शिक्षक नियोजन 2015 के लिए आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों की भीड़ जुटने लगी है. सबसे अधिक आवेदन उर्दू शिक्षक पद के लिए जमा हो रहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कदवा सुधाकर ठाकुर ने बताया कि बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलौन में सात पद, बेनी जलालपुर में दो, शेखपुरा में दो, मधाईपुर में छह, बिझाड़ा में छह, रिजवानपुर में चार, शिकारपुर में दो, निस्ता में तीन, भौनगर में छह, उनासो पचगाछी में पांच, चंदहर में छह, तैयबपुर में चार उर्दू शिक्षक पदों के लिए आवेदन लिया जा रहा है. शिक्षक पदों की रिक्ति घट या बढ़ भी सकती है. वहीं आवेदकों ने बताया कि रिक्तियां वर्ष 2011 के अनुसार प्रकाशित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version