मकर संक्रांति पर खिचड़ी का होगा आयोजन
कटिहार . यज्ञशाला गणेश महोत्सव के तत्वावधान में यज्ञशाला मानव मंडल समिति मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया जायेगा. वहीं 14 जनवरी मकर संक्रांति महोत्सव के मौके पर एक क्विंटल खिचड़ी का महाभोग संपन्न कर प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरण किया जायेगा. प्रसाद का वितरण 1 बजे अपराह्न से शुरू किया […]
कटिहार . यज्ञशाला गणेश महोत्सव के तत्वावधान में यज्ञशाला मानव मंडल समिति मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया जायेगा. वहीं 14 जनवरी मकर संक्रांति महोत्सव के मौके पर एक क्विंटल खिचड़ी का महाभोग संपन्न कर प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरण किया जायेगा. प्रसाद का वितरण 1 बजे अपराह्न से शुरू किया जाना है. इस मौके पर बच्चों द्वारा पतंगबाजी का आयोजन भी किया जायेगा. उपरोक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश महतो ने देते हुए कहा है कि मकर संक्रांति की संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भक्ति जागरण एवं रासलीला कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा मंदिर परिसर में अपनी कलाकारी से माहौल को भक्तिमय बनायेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर यज्ञशाला कार्यक्रम की तैयारी को लेकर यज्ञशाला मानस मंडल समिति के अधिकारी एवं सदस्यों में राज कुमार साह (राजू साह), भोला साह, शंभु अग्रवाल, राजेश महासेठ, मनीष कुमार, गोपाल वर्णवाल, मनोज महतो, दिलीप पूर्वे, विनय सिंह, अजय चौधरी, राजू चौधरी, भागीरथ अग्रवाल आदि तैयारी में लगे हैं.