17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक व छात्रवृति की राशि वितरण नहीं होने से आक्रोश

बरारी . प्राथमिक विद्यालय वैसागोविंदपुर में पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किये जाने पर बच्चों के अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. प्राथमिक विद्यालय वैसा गोविंदपुर के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक […]

बरारी . प्राथमिक विद्यालय वैसागोविंदपुर में पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किये जाने पर बच्चों के अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. प्राथमिक विद्यालय वैसा गोविंदपुर के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मनमाने ढंग से विद्यालय की व्यवस्था चलाते हैं और बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि अब तक वितरण नहीं किया गया है. कई बार कहने के बावजूद वे ग्रामीणों की बात को नहीं मान रहे. ग्रामीणों के द्वारा बीडीओ एवं बीइओ से शिकायत की गयी है कि बच्चों की छात्रवृत्ति का वितरण अविलंब कराया जाय. साथ ही प्रधानाध्यापक के द्वारा की जा रही अव्यवस्था से उस विद्यालय को मुक्त कराया जाय. विद्यालय के संकुल समन्वयक मो सादिक ने बताया कि प्रधानाध्यापक की मनमानी के कारण विद्यालय में बच्चों को पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि अब तक नहीं दी जा सकी है. प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग की आदेश की अवहेलना की जा रही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दयानंद प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि ऐसे प्रधानाध्यापक जो पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किये हैं, उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जबकि विद्यालय पोषक क्षेत्र के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें