सड़क पर उतरे शहरवासी, लगाया जाम

फोटो नं. 36 कैप्सन – नो-इंट्री में पहुंचे वाहन-चिंताजनक . मनिहारी में नो-इंट्री का नहीं हो रहा है पालन -भारी वाहनों के गुजरने से लोगों को होती है भारी परेशानीप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के नो-इंट्री के समय का पालन नहीं होने पर नगरवासी सोमवार को सड़क पर उतर गये. नगरवासियों ने मनिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 36 कैप्सन – नो-इंट्री में पहुंचे वाहन-चिंताजनक . मनिहारी में नो-इंट्री का नहीं हो रहा है पालन -भारी वाहनों के गुजरने से लोगों को होती है भारी परेशानीप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के नो-इंट्री के समय का पालन नहीं होने पर नगरवासी सोमवार को सड़क पर उतर गये. नगरवासियों ने मनिहारी बाजार चौक पर नो इंट्री के समय में प्रवेश किये ट्रकों को रोक कर सड़क जाम कर दिया. हालांकि, एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने सूचना पर तुरंत पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. नगर वासियों का कहना है कि गंगा तट से प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ ओवरलोड गिट्टी-पत्थर से लदे ट्रक मुख्य सड़क से प्रतिदिन गुजरता है. अनुमंडल प्रशासन की ओर से नो-इंट्री का समय निर्धारण किया गया है, लेकिन इसका भी पालन नहीं हो रहा है. सोमवार को मनिहारी बाजार चौक पर गंगा तट व आंबेडकर चौक से दिन के तीन बजे दर्जनों ट्रक प्रवेश कर गये. जबकि नो-इंट्री का समय पूर्वाह्न 9.30 से 11.30, अपराह्न 2.30 से 4.00 बजे तक निर्धारित है. इसके लिए गंगा तट व आंबेडकर चौक पर सूचना बोर्ड भी लगाया गया है. गंगा तट के समीप एक निजी विद्यालय के प्राचार्य सुशील यादव ने बताया कि नो-इंट्री के समय का पालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने नो-इंट्री के समय को बढ़ाने की मांग की. वहीं स्थानीय बाजार वासियों की सूचना पर पहुंचे एसडीओ ने वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया. नो-इंट्री के उल्लंघन करने वाले चालकों व वाहन मालिकों पर कार्रवाई नहीं होने से शहरवासी थोड़े नाराज दिखे.

Next Article

Exit mobile version