राशन कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

फोटो संख्या-40 कैप्सन-सड़क जाम कर आक्रोश प्रकट करते लोग प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के रघुनाथ पंचायत के खाद्य सुरक्षा राश कार्ड वितरण में अनियमितता के विरोध में सोमवार को लोगों ने रेलवे गुमटी के निकट बारसोई-बलारामपुर सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की एवं प्रदर्शन भी किया. लोगों का आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:03 PM

फोटो संख्या-40 कैप्सन-सड़क जाम कर आक्रोश प्रकट करते लोग प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के रघुनाथ पंचायत के खाद्य सुरक्षा राश कार्ड वितरण में अनियमितता के विरोध में सोमवार को लोगों ने रेलवे गुमटी के निकट बारसोई-बलारामपुर सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की एवं प्रदर्शन भी किया. लोगों का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड उन लोगों को मिल गया है जो नौकरी पेशा व पूंजीपति है. जबकि गरीब एवं जरूरमदों को इसके लाभ वंचित हैं. उनलोगों का कहना था कि राशन कार्ड बनाने में प्रशासन के लोगों को अधिकृत किया गया था. जिस कारण बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की है. लोगों ने जल्द से जल्द सुधार कर राशन कार्ड वितरण की मांग की. इधर जाम के कारण सड़क के किनारे दोनों ओर लंबी कतारें लग गयी थी. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, बीडीओ राजाराम पंडित जाम स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर आश्वासन दिया कि खाद्य सुरक्षा कार्ड जल्द ही मिलेगा. वार्ड सदस्य सदानंद साहा, सुदर्शन मंडल, विकास पासवान, कामरेड उमेश यादव, जहांगीर, मो अब्दुल, सुमन पासवान, पिंटू चंदा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version