खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
फोटो नं. 31 कैप्सन-प्रतियोगिता का उदघाटन करते एसडीओ डॉ महेंद्र पाल.आजमनगर . प्रखंड के शीतलपुर के ऐतिहासिक खेल मैदान में पंद्रह दिवसीय खेल महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने फीता काट कर किया. एकलव्य आदिवासी पंचायत युवा क्लब शीतलपुर द्वारा पंद्रह दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. खेल महोत्सव […]
फोटो नं. 31 कैप्सन-प्रतियोगिता का उदघाटन करते एसडीओ डॉ महेंद्र पाल.आजमनगर . प्रखंड के शीतलपुर के ऐतिहासिक खेल मैदान में पंद्रह दिवसीय खेल महोत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने फीता काट कर किया. एकलव्य आदिवासी पंचायत युवा क्लब शीतलपुर द्वारा पंद्रह दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. खेल महोत्सव का समापन गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा. महोत्सव के आयोजन से पूर्व सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वागत गान ‘आप आये चमन में बसंत छा गया, कोकिला गा उठी स्वागतम-स्वागतम तथा राष्ट्र गान प्रस्तुत कर एसडीओ सहित अन्य लोगों का मन मोहा. एसडीओ श्री पाल द्वारा बच्चों को मिठाई देकर सम्मानित किया. वहीं खिलाडि़यों से भी रूबरू हुए. आयोजक द्वारा बताया गया कि क्रिकेट एवं फुटबॉल खेल में पंचायत स्तरीय टीम गठन के लिए शीतलपुर पंचायत के खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा आदिवासी समुदायों द्वारा आदिवासी नृत्य व संगीत भी पेश किये गये थे. पश्चिम बंगाल (हरिशचंद्रपुर) बरद्वारी तथा झौआ सोनापुर के मुकाबले से महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, मुखिया संघ अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह, भाजपा नेता रमण कुमार सिंह, अध्यक्ष बबलू हांसदा, मनोज मुर्मू, किशन टुड्डू, बबलू सोरेन, मधु मंडल, तल्लू सोरेन तथा शीतलपुर मुखिया सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.