प्राणुपर में अपने भाई को चोरी होने की सूचना दी
ऑटो चोरी के आरोप में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या करने का मामलाप्रतिनिधि, कटिहारऑटो मालिक रंजीत ने प्राणपुर में रह रहे चचेरे भाई सोनू को ऑटो चोरी होने की बात बतायी. रंजीत को शक था कि चोर बंगाल की ओर ही ऑटो लेकर गये होंगे. इसलिए सोनू को सतर्क रहने को कहा. सोनू अपने कुछ […]
ऑटो चोरी के आरोप में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या करने का मामलाप्रतिनिधि, कटिहारऑटो मालिक रंजीत ने प्राणपुर में रह रहे चचेरे भाई सोनू को ऑटो चोरी होने की बात बतायी. रंजीत को शक था कि चोर बंगाल की ओर ही ऑटो लेकर गये होंगे. इसलिए सोनू को सतर्क रहने को कहा. सोनू अपने कुछ सहयोगियों के साथ प्राणपुर में ऑटो का इंतजार करने लगा. कुछ देर बाद ऑटो दिखा, जो तीव्र गति से पश्चिम बंगाल की सीमा की ओर जा रहा था. सोनू व उसके सहयोगियों ने उस ऑटो का पीछा किया व वे सभी बंगाल के कुमेदपुर में प्रवेश कर गये. बंगाल के लाइन होटल में चाय पी रहे थे आरोपीसोनू पीछा करते हुए बंगाल के कुमेदपुर पहुंच गया. एक लाइन होटल में अपने भाई के ऑटो को खड़ा पाया. इसमें दो व्यक्ति चाय पी रहे थे. सोनू व उसके सहयोगी ने चोर-चोर की शोर करते हुए ग्रामीणों की मदद उन्हें दबोच लिया. सैकड़ों ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों की पिटाई शुरू कर दी. एसडीपीओ पहुंचे घटना स्थल पररंजीत मंडल इस बीच स्थानीय थाना में अपने ऑटो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. सुबह जब सोनू ने ऑटो मिलने की बात कही और सारी घटना अपने भाई रंजीत को बतायी, तो पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व दोनों आरोपियों को कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार बेलराही गांव पहुंचे व रंजीत मंडल व उसके भाई सोनू सहित अन्य ग्रामीणों का बयान लिया.