कटाव निरोधक कार्य होने से ग्रामीणों में खुशी

बरारी . कटाव निरोधक अभियान समिति बरारी, कुरसेला के द्वारा कुरसेला में कटाव निरोधक स्वीकृति दिये जाने पर बिहार सरकार को साधुवाद दिया है. कटाव निरोधक अभियान समिति के सचिव मान सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 से इस कार्य में समिति द्वारा प्रयास किया गया था, जो अब जाकर सफल हुआ है. जबकि कटाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:03 PM

बरारी . कटाव निरोधक अभियान समिति बरारी, कुरसेला के द्वारा कुरसेला में कटाव निरोधक स्वीकृति दिये जाने पर बिहार सरकार को साधुवाद दिया है. कटाव निरोधक अभियान समिति के सचिव मान सिंह ने बताया कि वर्ष 2011 से इस कार्य में समिति द्वारा प्रयास किया गया था, जो अब जाकर सफल हुआ है. जबकि कटाव की स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति कुरसेला में आ गयी है. कटाव निरोधक अभियान समिति के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, सचिव मानसिंह बतातें हैं कि चार वर्षों तक पत्थल टोला व कमलाकान्ही के बीच जोर का कटाव होने से वहां की जनता को काफी नुकसान सहना पड़ा है. जिससे वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कटाव निरोधक कार्य कराने को लेकर किये गये अथक प्रयास के बाद बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति दिये जाने को लेकर समिति ने हर्ष व्यक्त किया है. समिति द्वारा केंद्र सरकार से भी स्वीकृति कराने को लेकर अभी से जुड़ जाने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version