नियोजन आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में

बलिया बेलौन . शिक्षक नियोजन 2015 में नियोजन प्रक्रिया के तहत नियोजन इकाई ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद में आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस संबंध में उर्दू अभ्यर्थी मो दासिख यजदानी, गोलाम राजिक, जमील अख्तर, मो जुल्फकार आदि ने बताया कि नियोजन प्रक्रिया जटिल होने से अभ्यर्थियों को काफी कठिनाई हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

बलिया बेलौन . शिक्षक नियोजन 2015 में नियोजन प्रक्रिया के तहत नियोजन इकाई ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद में आवेदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस संबंध में उर्दू अभ्यर्थी मो दासिख यजदानी, गोलाम राजिक, जमील अख्तर, मो जुल्फकार आदि ने बताया कि नियोजन प्रक्रिया जटिल होने से अभ्यर्थियों को काफी कठिनाई हो रही है. ग्राम पंचायतों में आवेदन जमा करने के लिए अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं. पंचायत सचिव एवं प्रतिनियुक्त कर्मी के उपस्थित नहीं रहने के कारण अभ्यर्थियों को आवेदन जमा नही हो पा रहा है. अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह से मांग की है कि प्रखंड मुख्यालय में ही पंचायतों का काउंटर लगा कर आवेदन लेने की व्यवस्था करने से अभ्यर्थियों की परेशानी कम होगी. साथ ही कहा कि अन्य जिलों में इस तरह की व्यवस्था पहले से है. पंचायत सचिव व कर्मी के अनुपस्थित रहने पर बीइओ कदवा से पूछने पर बताया कि इस मामले पर गंभीरता से लिया जायेगा. अनुपस्थित कर्मी पर विभागीय कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version