बिजली-पानी के लिए किया प्रदर्शन
फोटो नं. 30 कैप्सन-विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, आजमनगरप्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिंढ़ाल पंचायत के हरिहरपुर गांव में आम-आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मो बाबूल ने वहां की मुख्य समस्या सड़क, बिजली, पानी को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उक्त सुविधाओं से यहां के लोग दशकों से जूझ […]
फोटो नं. 30 कैप्सन-विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, आजमनगरप्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिंढ़ाल पंचायत के हरिहरपुर गांव में आम-आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी मो बाबूल ने वहां की मुख्य समस्या सड़क, बिजली, पानी को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. उक्त सुविधाओं से यहां के लोग दशकों से जूझ रहे हैं. चुनाव के समय सिर्फ सांसद, विधायक यहां के लोगों को सिर्फ और सिर्फ धोखा दिया है. आगामी विस चुनाव में प्रत्याशियों से हिसाब मांगेंगे. जनता तथा जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर अविलंब उक्त गांव में सड़क, बिजली, पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं किया गया तो आगामी दिनों में सालमारी आंबेडकर चौक पर अनिश्चितकालीन रोड जाम किया जायेगा. मालूम हो कि उक्त गांव होकर 33 हजार व 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार विभाग द्वारा गुजारा गया है. बावजूद गांव ढिबरी युग में जीवन-यापन करने व बच्चें ढिबरी में पढ़ने को मजबूर हैं. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान आप नेता मो बाबूल, मो सरफराज सहित मो समद आलम, सउद आलम, मो अयुब, मो मुज्जमिल, मो खुर्शीद, मो खलील, मो तौहीद, तकसीना खातून, सुगना खातून, मैफूल निशा, आमना खातून, निहारी खातून, सारेका खातून, मरजीना खातून, साहेदी खातून, मसकीना खातून आदि उपस्थित थे.