22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राइट स्टार कटिहार टीम ने मैच पर कब्जा जमाया

आजमनगर . शीतलपुर के ऐतिहासिक खेल मैदान में एकलव्य आदिवासी युवा क्लब द्वारा आयोजित किये गये पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चालू सत्र में तीसरे दिन ब्राइट स्टार कटिहार के खिलाडि़यों ने आजमनगर के बधनोचा गांव के खिलाडि़यों को एक विकेट से कड़ी शिकस्त दी. इससे पूर्व रोमांचक मुकाबला देखते बन रहा था. लेकिन कटिहार […]

आजमनगर . शीतलपुर के ऐतिहासिक खेल मैदान में एकलव्य आदिवासी युवा क्लब द्वारा आयोजित किये गये पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के चालू सत्र में तीसरे दिन ब्राइट स्टार कटिहार के खिलाडि़यों ने आजमनगर के बधनोचा गांव के खिलाडि़यों को एक विकेट से कड़ी शिकस्त दी. इससे पूर्व रोमांचक मुकाबला देखते बन रहा था. लेकिन कटिहार के खिलाडि़यों ने बाधनोचा को एक विकेट की शिकस्त के साथ सेमीफाइनल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करा ली है. तीसरे दिन खेल के दूसरे राउंड में कोलासी बनाम बंगाली टोला शीतलपुर के खिलाडि़यों के बीच मैदान में मुकाबला देर शाम तक चलता रहा. महोत्सव के तीसरे दिन खेल का शुभारंभ मुखिया संघ अक्षय कुमार सिंह ने बघनोचा की ओर से किया था. खिलाडि़यों को सुविधा प्रदान करने में डोमन मंडल, खुशीलाल भगत, अमजद सहित एकलव्य आदिवासी क्लब परिवार सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. विजेता टीमों के बीच पुरस्कारों का वितरण गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खेल के अंतिम पड़ाव पर किया जायेगा. खिलाडि़यों की नजर पुरस्कारों पर टिकी है. पुरस्कारों के सही हकदार गणतंत्र दिवस के दिन ही सामने आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें