सामुदायिक भवन संचालन के लिए कमेटी का गठन

फोटो – 36 कैप्सन – सामुदायिक भवन- एसडीओ बने अध्यक्ष व बीडीओ बने सचिवप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी नगर क्षेत्र के एकमात्र सामुदायिक भवन के संचालन के लिए कमेटी का गठन अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक के दौरान किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने की. सामुदायिक भवन संचालन कमेटी के अध्यक्ष एसडीओ, सचिव बीडीओ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

फोटो – 36 कैप्सन – सामुदायिक भवन- एसडीओ बने अध्यक्ष व बीडीओ बने सचिवप्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी नगर क्षेत्र के एकमात्र सामुदायिक भवन के संचालन के लिए कमेटी का गठन अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक के दौरान किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने की. सामुदायिक भवन संचालन कमेटी के अध्यक्ष एसडीओ, सचिव बीडीओ, कोषाध्यक्ष सीओ, सदस्य नगर कार्यपालक पदाधिकारी, स्थानीय वार्ड पार्षद होंगे. इसके अलावे दो विशिष्ट गणमान्य सदस्य होंगे. जो गैर राजनीतिक दल से होंगे. सामुदायिक भवन लेने के लिए आवेदक को आवेदन सचिव सह बीडीओ को देना होगा. सचिव अध्यक्ष के समक्ष उक्त आवेदन को प्रस्तुत करेंगे. अध्यक्ष की स्वीकृति के बाद भवन दिया जायेगा. आवेदक एक दिन के लिए 501 रुपये की राशि देंगे. इसके अलावे सामुदायिक भवन की साफ -सफाई स्वयं आवेदक को कराना होगा. इसके लिए केयर टेकर प्रखंड के आदेशपाल को बनाया जायेगा. वहीं अभी सामुदायिक भवन जर्जर स्थिति में है. सामुदायिक भवन निर्माण के बाद से ही अनुमंडल कार्यालय संचालित हो रहा था. अभी हाल में चल रहे अग्निशामक कार्यालय को भवन से हटाया गया है. सामुदायिक भवन काफी जर्जर है. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नगर के सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कराने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version