किसान सत्याग्रह आंदोलन करने का निर्णय लिया

कटिहार . युवा कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष तौकिर आलम ने करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जिसमें किसानों की हकमारी करते हुए काला कानून लाया गया है. इसी काला कानून का विरोध करने के लिए पूरे कटिहार में किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

कटिहार . युवा कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष तौकिर आलम ने करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जिसमें किसानों की हकमारी करते हुए काला कानून लाया गया है. इसी काला कानून का विरोध करने के लिए पूरे कटिहार में किसान सत्याग्रह आंदोलनात्मक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि कटिहार लोकसभा के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में काला कानून के बारे में आमलोगों के बीच जन जागरण अभियान शुरू किया जायेगा. जिसके तहत प्रचार, हस्ताक्षर अभियान चलाना, नुक्कड़ सभा आयोजित करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का भी सम्मान नहीं कर रही हे. पिछले सात महीनों के अपने कार्यकाल में नौ अध्यादेश लाकर उसने अपनी यह मंशा और भी साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अध्यादेश लाकर निजी एवं सार्वजनिक दोनों तरह की विकास परियोजनाओं के लिए जमीन अर्जित करने में भूमि मालिक की सहमति के प्रावधान को हटा दिया है. इससे विकास परियोजनाओं के नाम पर बहुमूल्य जबरन जमीन हड़पने का कानूनी रास्ता तैयार किया गया है. इस अवसर पर उपाध्यक्ष निक्कू सिंह, मास्टर कोच मो हसन, पूर्व युवा अध्यक्ष अरमान मंजर राणा, इजहार अली, सुल्तान, मो अकमल, मिथुन, छोटू, सुमन कुमार, राजेश कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version