कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनआइसी सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में डीएम ने ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 28 आवेदकों की समस्याओं से अवगत हुए. इस जनता दरबार में भूमि मापी से संबंधित तीन मामले की सुनवाई हुई. जबकि डीएम के समक्ष भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित चार प्रधानमंत्री आवास योजना के एक, वासगीत पर्चा से संबंधित एक, राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति संबंधी एक, भू राजस्व से संबंधी 12, वन विभाग से संबंधी एक, पारिवारिक एक, भू अर्जन से संबंधित दो, भूमि नामातंरण से संबंधित एक, स्वतंत्रता सेनानी के पोते होने का प्रमाण पत्र बनाने के संबंधित एक मामलों में सुनवाई करते हुए डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को प्रथामिकता के आधार पर समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन कर प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस प्रखंड व आंचल में ज्यादा मामले आते है. वे प्रत्येक शनिवार को प्रखंड स्तरीय आयोजित जनता दरबार में मामले का निष्पादन करेंगे तथा उनका प्रतिवेदन जिला मुख्यालय भेजेंगे. इस जनता दरबार में डीएम के साथ उप विकास आयुक्त, डीसीएलआर मनिहारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न विभागों के जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है