अधेड़ के साथ शादी, स्टेशन पर हंगामा
कटिहार: रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मानव तस्करी का मामला सामने आया. इसमें एक अधेड़ पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के ढेलमार गांव की युवती से शादी कर उसे अपने साथ यूपी ले जाने की फिराक में था. लड़की के इनकार करने पर जीआरपी ने उसे पकड़ कर अमौर पुलिस के हवाले कर दिया. जीआरपी […]
कटिहार: रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मानव तस्करी का मामला सामने आया. इसमें एक अधेड़ पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के ढेलमार गांव की युवती से शादी कर उसे अपने साथ यूपी ले जाने की फिराक में था. लड़की के इनकार करने पर जीआरपी ने उसे पकड़ कर अमौर पुलिस के हवाले कर दिया.
जीआरपी को देख बिलख पड़ी लड़की : अमौर थाना के ढेलमारपुर निवासी एक नवविवाहिता को यूपी के अधेड़ के साथ संदेहास्पद स्थिति में कटिहार रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. नवविवाहिता जीआरपी को देख कर बिलख पड़ी और जीआरपी थानाध्यक्ष को बताया कि वह यूपी नहीं जाना चाहती है. उसकी जबरन शादी करवा दी गयी है. इस बात को लेकर कटिहार जीआरपी ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया व अमौर थाना को सूचना दी. अमौर थाना पुलिस ने कटिहार जीआरपी थाना पहुंच कर अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया व लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
मौसी ने बेच दिया था : कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि अमौर के ढेलमारपुर निवासी स्व साहेब लाल की 22 वर्षीय पुत्री धमनी कुमारी को उसकी मौसी ने यूपी के सितौली थाना साहवन जिला किशनगंज निवासी कृपाल सिंह के हाथ उसे बेच दिया था. इस कारण युवती की जबरन उससे शादी करा कर उसे यूपी भेजा जा रहा था.
युवती को शादी से था ऐतराज : थानाध्यक्ष श्री सिंह के अनुसार युवती उसके साथ यूपी नहीं जाना चाहती थी. लेकिन मौसी व अन्य दलालों के कारण वह लाचार होकर पूर्णिया से कटिहार स्टेशन तक पहुंची थी. कटिहार रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के अधिकारी को देख कर उसमें हिम्मत आयी व यूपी जाने का विरोध कर बैठ गयी.