समस्याओं को लेकर आप करेगी आंदोलन

बलिया बेलौन . आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कदवा विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन किये जाने की बात कही है. प्रभारी डॉ एमआर हक ने बताया कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार चर्म पर है. अधिकारी गरीब जनता की नहीं सुनती है. किसानों को समय पर डीजल अनुदान राशि, खाद, बीज उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:02 PM

बलिया बेलौन . आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कदवा विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन किये जाने की बात कही है. प्रभारी डॉ एमआर हक ने बताया कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार चर्म पर है. अधिकारी गरीब जनता की नहीं सुनती है. किसानों को समय पर डीजल अनुदान राशि, खाद, बीज उपलब्ध नहीं किया जाता है. ग्रामीण विद्युतीकरण अब तक शुरू नहीं किया गया है. प्रखंड कार्यालय में आरटीपीएस कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि इसके लिए आप के कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज बुलंद करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का गठन भ्रष्टाचार के विरोध एवं खात्मे के लिए ही हुआ है. डॉ एमआर हक ने कहा कि जबतक भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ेगा, तब तक आप कार्यकर्ता आम आदमी की आवाज को बुलंद करें. इस अवसर पर आजमनगर प्रखंड प्रभारी अंजार आलम, मो बाबूल, कदवा प्रखंड प्रभारी मनोज विश्वास, डंडखोरा प्रभारी अमित कुमार क्रांति, भीखू दास, मो मनोवर, सहरूल आलम, शौकत अली, चमकलाल मंडल, जिला प्रवक्ता गुरूदेव मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version