19 जनवरी को भाकपा माले का कार्यक्रम

आबादपुर . भाकपा माले के अखिल भारतीय क्षेत्र मजदूर संगठन की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम आगामी 19 जनवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया जायेगा. उक्त प्रदर्शन कार्यक्रम को जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड इम्तियाज अली के नेतृत्व में किया जायेगा. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम संगठन के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:02 PM

आबादपुर . भाकपा माले के अखिल भारतीय क्षेत्र मजदूर संगठन की ओर से एक दिवसीय कार्यक्रम आगामी 19 जनवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया जायेगा. उक्त प्रदर्शन कार्यक्रम को जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड इम्तियाज अली के नेतृत्व में किया जायेगा. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम संगठन के लोगों के संग अपना विचार प्रस्तुत करेंगे. पूर्व विधायक के अनुसार इस प्रदर्शन कार्यक्रम के द्वारा सिकमी जमीन धारियों को मालिकाना हक दिलाने, बंद पड़े मनरेगा कार्यक्रम को चालू करने, आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर इंदिरा आवास देने, खेत मजदूरों के लिए दुर्घटना बीमा की व्यवस्था करने, वर्षों से बास कर रहे लोगों को बासगीत पर्चा देने व आबादपुर को प्रखंड का दर्जा देने संबंधी मांग के पक्ष में आवाज बुलंद किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version