आपदा से राहत व बचाव को लेकर प्रशिक्षण शुरू
फोटो नं. 6 कैप्सन-आपदा प्रबंधन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ करते प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय विकास भवन के सभागार में गुरुवार को पांच दिवसीय रिफ्रेसिंग टीओटी प्रशिक्षण शिविर शुरू हुई. भूकंप और बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन जयप्रकाश सिंह, प्रभारी सह वरीय […]
फोटो नं. 6 कैप्सन-आपदा प्रबंधन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ करते प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय विकास भवन के सभागार में गुरुवार को पांच दिवसीय रिफ्रेसिंग टीओटी प्रशिक्षण शिविर शुरू हुई. भूकंप और बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन जयप्रकाश सिंह, प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता फैयाज अख्तर एवं जिला गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने संयुक्त रूप से किया. एडीएम आपदा प्रबंधन श्री सिंह ने कहा कि प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदा के समय राहत व बचाव कार्य के लिए प्रत्येक प्रखंड में युवकों का जत्था तैयार किया जायेगा. इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ का प्रशिक्षण दल द्वारा चयनित युवकों को भूकंप, बाढ़ सहित अन्य प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदा के समय बचाव व राहत कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. दो चरण में होगी प्रशिक्षणयह प्रशिक्षण दो चरण में हो रही है. पहली चरण गुरुवार से शुरू हुई. यह 19 जनवरी तक चलेगी. इस चरण में कटिहार अनुमंडल के सभी प्रखंड में 100 युवक हिस्सा ले रहे हैं. जबकि दूसरा चरण 24 से 28 जनवरी तक चलेगा. इस चरण में मनिहारी एवं बारसोई अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंड के चयनित युवक भाग लेंगे. गुरुवार को विकास भवन में शुरू हुई प्रशिक्षण में एनडीआरएफ के प्रशिक्षक सह टीम कमांडर अमरेश कुमार, अभय सिंह, प्रभाकर रंजन, प्रदीप कुमार, राज कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह द्वारा बाढ़, भूकंप, आग, सर्पदंश, मानव निर्मित आपदा, प्राथमिक उपचार आदि विभिन्न विषय पर प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर ताराभूषण दास, रामाशीष पोद्दार, रंधीर कुमार झा आदि मौजूद थे.