एसडीओ के जांच से नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में मचा हड़कंप

मनिहारी . मनिहारी नगर क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्रों का पिछले 7 जनवरी को एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया था. एसडीओ श्री सिंह ने 130, 139, 140, 143 आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया. जांच में बच्चे की उपस्थिति कम पायी गयी थी. इस पर एसडीओ ने सीडीपीओं व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:02 PM

मनिहारी . मनिहारी नगर क्षेत्र में कई आंगनबाड़ी केंद्रों का पिछले 7 जनवरी को एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने निरीक्षण किया था. एसडीओ श्री सिंह ने 130, 139, 140, 143 आंगनबाड़ी केंद्र का जांच किया. जांच में बच्चे की उपस्थिति कम पायी गयी थी. इस पर एसडीओ ने सीडीपीओं व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है. इससे नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में हड़कंप मचा हुआ है. एसडीओ श्री सिंह के अनुसार जब केंद्र में चालीस बच्चों का भोजन बनता है, जांच में बच्चे कम पाये गये तो अवशेष भोजन का क्या ोता है. नगर क्षेत्र में जांच से आंगनबाड़ी केंद्रों के अनियमितता का उजागर हुआ है. सीडीपीओ व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका नगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण नहीं करती है. जिससे नगर क्षेत्र के केंद्रों में काफी अनियमितता है. नगर क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति जब ये है तो सुदूर देहात में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति क्या होगी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version