दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

फलका: गिरयामा गांव के समीप बुधवार को मासूम चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मोरसंडा गांव के 14 वर्षीय कमलेश उर्फ टिंकू को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. आरोपी को कांड संख्या 9/2015 के तहत दफा 376 भादवि यौन अपराधियों का संरक्षण पोक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:34 AM
फलका: गिरयामा गांव के समीप बुधवार को मासूम चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मोरसंडा गांव के 14 वर्षीय कमलेश उर्फ टिंकू को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. आरोपी को कांड संख्या 9/2015 के तहत दफा 376 भादवि यौन अपराधियों का संरक्षण पोक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. साथ ही प्रतिनिधि जिला परिषद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन ने देर शाम ही पीड़िता के गांव पहुंच कर दोनों गांव में तनाव को कम किया.
जनप्रतिनिधयों ने जताया रोष
पिता की एकलौती पुत्री के साथ दर्दनाक हादसे को लेकर प्रखंड के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों ने निंदा करते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. समाजसेवी अनिल पासवान समर्थकों के साथ कैंडल मार्च निकाला. जिला परिषद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इंसान अब जानवरों जैसे कार्य कर रहे हैं. वहीं जिला पार्षद शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा बच्ची से कुकृत्य दिल दहलाने वाला है.

प्रखंड प्रमुख सुषमा देवी ने इस घटना को पागलपन करार दिया. प्रखंड उपप्रमुख मो अम्मान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह गलत है. इसके अलावा मुखिया सावित्री देवी, सोहेलुर्रहमान, यीशु मरांडी, मुखिया किरण पटेल, रिजवाना खातून सहित सभी मुखिया ने निंदा की है. वहीं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष साजीद आलम, पूर्व मुखिया अब्दुस जब्बार, पैक्स अध्यक्ष विपिन मंडल, समिति सदस्य नुजहत बानों, मो हकीम ने घटना की कड़ी निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version