टीटीइ ने यात्री को ट्रेन से फेंकने की दी धमकी
पीडि़त ने दर्ज करायी शिकायतप्रतिनिधि, कटिहाररेल यात्रा के दौरान टीटीइ की दादागीरी और पैसा वसूली के नायाब तरीके से संभव है कि सब परिचित नही हों लेकिन तेलता स्टेशन से पटना जाने के लिए यात्रा करने वाले कौशर इकबाल से 500 रुपये लेकर 190 रुपये की रसीद टीटीइ ने पकड़ा दिया. जब उस यात्री ने […]
पीडि़त ने दर्ज करायी शिकायतप्रतिनिधि, कटिहाररेल यात्रा के दौरान टीटीइ की दादागीरी और पैसा वसूली के नायाब तरीके से संभव है कि सब परिचित नही हों लेकिन तेलता स्टेशन से पटना जाने के लिए यात्रा करने वाले कौशर इकबाल से 500 रुपये लेकर 190 रुपये की रसीद टीटीइ ने पकड़ा दिया. जब उस यात्री ने इसका विरोध किया, तो टीटीइ ने उक्त रेल यात्री को ट्रेन से फेंक देने की धमकी दी. उपरोक्त आशय का एक आवेदन पटना रेल थाना में कौशर इकबाल पिता खुर्शीद आलम (प्रखंड प्रमुख बलरामपुर) निवासी बलरामपुर प्रखंड के सिंघागांव ने दिया है. वे पटना में रह कर पढ़ाई करते हैं. वह अपने सहपाठी आरिफ इकबाल के साथ बीते 14 जनवरी 2015 को कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13247 से साधारण टिकट लेकर यात्रा शुरू की. ट्रेन के बारसोई स्टेशन पहुंचने से पहले ही ट्रेन में चल रहे टीटीइ से संपर्क कर टिकट अपग्रेड करने का अनुरोध किया. इसके लिए वह 500 रुपये का एक नोट टीटीइ को दिया. तदोपरांत टीटीइ ने 190 रुपये का टिकट रसीद (नंबर 075643) के रूप में बना कर थमा दिया. जब रेल यात्री कौशर इकबाल ने शेष पैसा मांगा तो टीटीइ ने कौशर का हाथ पकड़ा और चलती ट्रेन से फेंकने की धमकी दी. इस भय से वह तत्काल शांत तो हो गया, किंतु पटना पहुंच कर पटना रेल थाना में इसकी लिखित शिकायत की. पटना थाना के अधिकारियों ने बारसोई थाना को आवेदन भेज देने का आश्वासन दिया है. कहते हैं बारसोई रेल थानाध्यक्ष———————–इस मामले में बारसोई थानाध्यक्ष संतोष कुमार से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि पीडि़त जब पटना जीआरपी को आवेदन दिया है तो आवेदन जरूर यहां पहुंचेगा. तब आवेदन के अनुसार कार्रवाई अवश्य की जायेगी.