जनसमस्याओं को उठाने का किया आह्वान
फोटो नं. 35 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के भारती टोला में आयोजित सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में विश्वजीत भारती ने बरारी विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को उठाते हुए उसके निदान के लिए सामाजिक तौर पर पहल करने की अपील की. स्व शिव कुमार भारती के आवास पर आयोजित बैठक में भाजपा कार्यकर्ता […]
फोटो नं. 35 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के भारती टोला में आयोजित सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में विश्वजीत भारती ने बरारी विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को उठाते हुए उसके निदान के लिए सामाजिक तौर पर पहल करने की अपील की. स्व शिव कुमार भारती के आवास पर आयोजित बैठक में भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ युवा विश्वजीत भारती ने अपने मन की बात उपस्थित लोगों के बीच कही. उन्होंने कहा कि बरारी विधानसभा में विकास के तौर पर कोई खास कार्य नहीं हो पाया है. गंगा पर पुल का निर्माण जो पीरपैंती से काढ़ागोला घाट तक किया जाना था. 1962 में इंडिया-चाइना की लड़ाई में भारतीय सेना के जवानों को नदी के रास्ते काढ़ागोला-दार्जिलिंग सड़क से भेजा गया. विश्वजीत ने बताया बरारी विधानसभा क्षेत्र ने ज्यादा ग्रामीण बसते हैं. यहां की युवा शक्ति साथ मिल कर विकास किया जाये, तो यह क्षेत्र काफी आगे निकल सकता है.