आर्मी कैंप में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
कटिहार : आर्मी कैंप के परिसर सिरसा में त्रिशक्ति वाहिनी के तत्वावधान में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस शिविर का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जेनरल सह वाईएसएएमजीओसी एस चांदेल ने किया. यह चिकित्सा शिविर खास कर रिटायर्ड सेवा कर्मी एवं उनके पारिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच के लिए संपन्न की जा रही है. शुक्रवार को […]
कटिहार : आर्मी कैंप के परिसर सिरसा में त्रिशक्ति वाहिनी के तत्वावधान में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया. इस शिविर का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जेनरल सह वाईएसएएमजीओसी एस चांदेल ने किया. यह चिकित्सा शिविर खास कर रिटायर्ड सेवा कर्मी एवं उनके पारिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच के लिए संपन्न की जा रही है.
शुक्रवार को प्रथम दिन के शिविर में 205 अवकाश प्राप्त कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया. इस शिविर के उद्घाटन मौके पर पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त सुधीर कुमार, डीआइजी पूर्णिया राम नारायण सिंह, एसपी छत्रनील सिंह, एडीआरएम एके सिंह, लायंस क्लब के अध्यक्ष टीके अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मीगण मौजूद थे.
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जेनरल श्री चंदेल ने कहा कि सभी प्रकार के गंभीर एवं साधारण बीमारियों के चिकित्सीय जांच एवं सलाह देने की व्यवस्था पिछले 251 वर्ष से आर्मी चिकित्सा वाहिनी के द्वारा चलाया जा रहा है.