कचना ओपी पुलिस अवैध तरीके से चलवा रही चित्रहार

बारसोई . बारसोई प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कर्णपुर पंचायत के धमुआ हाट में स्थानीय सहायक थाना के सह पर अवैध रूप से चित्रहार का संचालन किया जा रहा है. इतना ही नहीं चित्रहार की आड़ में लड़कियों द्वारा अश्लीलता परोसी जा रही है. वहीं सूत्रों से पता चला है कि कचना ओपी प्रभारी अमृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

बारसोई . बारसोई प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कर्णपुर पंचायत के धमुआ हाट में स्थानीय सहायक थाना के सह पर अवैध रूप से चित्रहार का संचालन किया जा रहा है. इतना ही नहीं चित्रहार की आड़ में लड़कियों द्वारा अश्लीलता परोसी जा रही है. वहीं सूत्रों से पता चला है कि कचना ओपी प्रभारी अमृत कुमार साह ने मोटी रकम लेकर अपने दम पर चित्रहार चलाने का ठेका दिया है. लेकिन, उनसे पूछने पर श्री साह ने बताया कि धमुआ हाट में चित्रहार बिल्कुल वैध तरीके से चल रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि वैध रूप से चित्रहार चलाया जा रहा है. लेकिन, इस विषय में पूछने पर एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने बताया कि मैंने चित्रहार चलाने की कोई अनुमति नहीं दी है. लेकिन, अगर अवैध तरीके से वहां चित्रहार परिचालन हो रहा है तो इसकी जांच की जायेगी और जांचोपरांत दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि चित्रहार के परिचालन के विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है. बात मेरे संज्ञान में नहीं है तो मैं इस विषय में कुछ नहीं कह सकता. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता हाजी जकीर अहमद ने कहा कि थाना प्रभारी की और भी शिकायत सुनने को मिली है. विलासपुर में सड़क पर बेरियर लगा कर अवैध रूप से वसूली की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version