स्व भोला राय के निधन पर शोक जताया
कटिहार . कदवा विधायक स्व भोला राय के निधन पर लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा वे काफी ईमानदार व सच्चे इंसान थे. उनकी कमी राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा खलेगी. जबकि जदयू के प्रदेश महासचिव शकील अहमद ने कहा कि स्व राय एक सुलक्षे हुए राजनीतिज्ञ थे. वे हमेशा […]
कटिहार . कदवा विधायक स्व भोला राय के निधन पर लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा वे काफी ईमानदार व सच्चे इंसान थे. उनकी कमी राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा खलेगी. जबकि जदयू के प्रदेश महासचिव शकील अहमद ने कहा कि स्व राय एक सुलक्षे हुए राजनीतिज्ञ थे. वे हमेशा गरीब, दलित व शोषितों के लड़ते रहे. उनकी साफ छवी लोगों को प्रेरित करते रहेगी. वही मछुवारा आयोग के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ रामप्रकाश महतो ने उनकी मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.