सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक
फलका . फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के झगरू चक गांव में बसंत पंचमी के अवसर पर 24 व 25 जनवरी को होनेवाली नाटक मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर अंजुला मार्केट के परिसर में ग्रामीणों एवं क्लब के सदस्यों का एक अहम बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता भोला नाथ झा उर्फ भूलन […]
फलका . फलका प्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के झगरू चक गांव में बसंत पंचमी के अवसर पर 24 व 25 जनवरी को होनेवाली नाटक मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर अंजुला मार्केट के परिसर में ग्रामीणों एवं क्लब के सदस्यों का एक अहम बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता भोला नाथ झा उर्फ भूलन झा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 व 25 जनवरी को होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा. नवयुवक संघ के अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि यह कार्यक्रम भव्य होगा. इसमें क्षेत्र के लोग बंगाल के आने वाले कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत का आनंद लेंगे. वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक मंचन का भी लुत्फ उठायेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन तैनात रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, सिकंदर कुमार, संतु कुमार, रंजीत चौधरी, रविकांत, हिचो सिंह, शशि कुमार, मंसूर आलम, हर्षवर्धन कुमार, मो तफसील सहित सभी ग्रामीण जुटे हैं.