मौत पर शोक संवेदना जतायी
कटिहार . सदर अस्पताल में निजी तौर पर कार्य कर रहे मनसाही थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी संदीप कुमार पिता राजेश्वर सिंह की मौत रविवार की रात हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मानो सदर अस्पताल में मातमी सन्नाटा पसर गया. कई चिकित्सक के तो आंखो से आंसू छलक गये. चिकि त्सक में डॉ […]
कटिहार . सदर अस्पताल में निजी तौर पर कार्य कर रहे मनसाही थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी संदीप कुमार पिता राजेश्वर सिंह की मौत रविवार की रात हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मानो सदर अस्पताल में मातमी सन्नाटा पसर गया. कई चिकित्सक के तो आंखो से आंसू छलक गये. चिकि त्सक में डॉ सरकार, डॉ तनवीर हैदर, डॉ एस के गुप्ता, डॉ एस के साहा, डॉ डीएन पोद्दार, डॉ ए के देव, डॉ विपिन , सहित स्वास्थ्य कर्मी में मजहर इमाम, रामानंद सिंह, दीनबंधू, अरूण सिंह, मनोज कुमार, छोटू सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया. चिकित्सक ने दुख जताते हुए कहा कि संदीप शांत व विन्रम स्वभाव का युवक था. अस्पताल में उसे सभी अच्छे आचरण के कारण मानते थे. गांव में भी अच्छे आचरण के कारण लोगों में पूछ थी उसकी संदीप का व्यवहार व उसके आचरण के कारण उसकी मौत को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब भी गांव में किसी को तकलीफ होती थी तो संदीप उसके साथ खड़ा रहता था. रात हो या दिन जब भी उसे लोग किसी बीमारी को लेकर बुलाने जाता था तो वह बेहिचक अपने ग्रामीणों के मदद में आ खड़ा होता था. परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा है. सनद हो कि बीते वर्ष पूर्व उसके भाई का एक्सीडेंट हुआ था. काफी मश्क्कत वह काफी रुपये खर्च होने के बाद वह बच पाया.