माले का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बारसोई .सोमवार को भाकपा माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बारह सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले के खेत मजदूर सभा की ओर से अनुमंडल कार्यालय बारसोई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं धरना का नेतृत्व कॉमरेड इम्तियाज अली ने किया. बासगीत परचा निर्गत करने, भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेने, सिकमीधारियों […]
बारसोई .सोमवार को भाकपा माले के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बारह सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले के खेत मजदूर सभा की ओर से अनुमंडल कार्यालय बारसोई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं धरना का नेतृत्व कॉमरेड इम्तियाज अली ने किया. बासगीत परचा निर्गत करने, भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेने, सिकमीधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, आर्थिक आधार पर राशन कार्ड एवं इंदिरा देने, ठेका व मानदेय प्रथा समाप्त करने, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, ममता एवं रसोइया को पूरा वेतनमान देने, बारसोई हाट में सब्जी विक्रेताओं को सरकारी सुविधा देने, उर्दू-बंगला टीईटी पास सभी अभ्यर्थियों को अविलंब नौकरी देने, आबादपुर को प्रखंड घोषित करने, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का काम तुरंत आरंभ करने एवं विकलांगों की जांच की व्यवस्था अनुमंडल अस्पताल बारसोई में करना जैसे प्रमुख मांगों के साथ धरना दिया गया. वहीं वक्ताओं ने कचना ओपी प्रभारी द्वारा आम जनता को परेशान करने और जनता का शोषण करने वाला बता कर उनके तबादले की मांग की है. वहीं इस अवसर पर प्रो कुद्दुस अली, कॉमरेड उमेश यादव, गुलजार आलम, मो यासीन, कॉमरेड भुला, पूर्व मुखिया शाहबुद्दीन, सज्जाद, फरीजुल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.