उपकुलपति ने स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया
कटिहार, सोमवार को स्नातक प्रथम खंड की जारी परीक्षा का औचक निरीक्षण उपकुलपति डॉ जयप्रकाश झा ने किया. शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार डीएस कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज व केबीझा कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन करने पर तीनों कॉलेजों के प्राचार्य व शिक्षक गणों को बधाई […]
कटिहार, सोमवार को स्नातक प्रथम खंड की जारी परीक्षा का औचक निरीक्षण उपकुलपति डॉ जयप्रकाश झा ने किया. शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार डीएस कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज व केबीझा कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन करने पर तीनों कॉलेजों के प्राचार्य व शिक्षक गणों को बधाई दिया. उपकुलपति के निरीक्षण के समय तीनों कॉलेज के प्राचार्य समेत सभी कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.