दादा के निधान पर शोक सभा आयोजित की

कटिहार . बिहार-बंगाली समिति कटिहार हाइस्कूल पाड़ा अवस्थित बंग भवन में कदवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भोला राय जिन्हें क्षेत्र की गरीब जनता दादा के नाम से संबोधित करती थी के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉटीएल राय ने की. इस शोकसभा में बिहार बंगाली समिति सोनैली के सचिव तापस सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 7:03 PM

कटिहार . बिहार-बंगाली समिति कटिहार हाइस्कूल पाड़ा अवस्थित बंग भवन में कदवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भोला राय जिन्हें क्षेत्र की गरीब जनता दादा के नाम से संबोधित करती थी के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉटीएल राय ने की. इस शोकसभा में बिहार बंगाली समिति सोनैली के सचिव तापस सिन्हा ने उनके साथ काम करने एवं गरीब जनता बीच उनकी ईमानदारी के साथ सेवा करने के विषय पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. शोक प्रस्ताव पेश करते हुए अध्यक्ष टीएल राय ने अपने बचपन के साथी अपने संस्मरणीय सुनाये. अध्यक्ष के अनुसार आदेशानुसार सभी उपस्थित व्यक्तियों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि के लिए अपनी संवेदना प्रकट की. इस सभा में मनोज दत्ता उर्फ लालटू, रणमय भट्टाचार्जी, शंकर नियोगी, अमल गुप्ता, सुमित मुखर्जी, रंजन बख्शी, शक्ति दत्ता, अभिजीत चौधरी, श्यामल घोष, शंकर भट्टाचार्य के अलावा सदस्य भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version