profilePicture

शिविर में 6025 हजार की राजस्व वसूली

फोटो नं. 32 कैप्सन – राजस्व वसूली शिविर में मौजूद पदाधिकारीअमदाबाद . प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के पंचायत भवन प्रांगण में मंगलवार को राजस्व वसूली शिविर लगाया गया. शिविर में 6025 रुपये की लगान वसूली की गयी है. अंचल निरीक्षक प्रभात कुमार गौड़ ने बताया कि पूर्व में 6 जनवरी 2015 को इस पंचायत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 32 कैप्सन – राजस्व वसूली शिविर में मौजूद पदाधिकारीअमदाबाद . प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के पंचायत भवन प्रांगण में मंगलवार को राजस्व वसूली शिविर लगाया गया. शिविर में 6025 रुपये की लगान वसूली की गयी है. अंचल निरीक्षक प्रभात कुमार गौड़ ने बताया कि पूर्व में 6 जनवरी 2015 को इस पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें नामांतरण के लिए 32 आवेदन प्राप्त हुआ था. इसका निष्पादन मंगलवार को शिविर में ही कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी 2015 के राजस्व वसूली शिविर में 11 नामांतरण के आवेदन प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि 6025 रुपये की लगान भी वसूली की गयी है. इस मौके पर प्रभारी अंचल पदाधिकारी सुमित कुमार, अंचल सहायक नंदकिशोर पांडेय, राजस्व कर्मचारी माहित आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version