उच्च क्षमता का तार गिरा, इल्कट्रॉनिक समान जला

प्रतिनिधि, बरारीसिक्कट गांव में ग्यारह हजार का विद्युत तार 440 वोल्ट तार पर मंगलवार को गिर गया. इससे गांव के दर्जनों घरों के मीटर व टेलीविजन जल कर नष्ट हो गये. हालांकि, एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. समय से इसकी देखरेख नहीं होने से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिरने से पूरे गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, बरारीसिक्कट गांव में ग्यारह हजार का विद्युत तार 440 वोल्ट तार पर मंगलवार को गिर गया. इससे गांव के दर्जनों घरों के मीटर व टेलीविजन जल कर नष्ट हो गये. हालांकि, एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. समय से इसकी देखरेख नहीं होने से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिरने से पूरे गांव में अंधेरा छा गया. सभी घर से निकल कर बाहर भागे. विद्युत तार टकराने से बिजली कड़क गांव के बीच चमकते नजर आयी और लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे. लेकिन कुछ ही देर में बिजली अपने आप गुल हो गयी, तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. सिक्कट गांव के बालेश्वर वैध, पूर्व सरपंच जयप्रकाश यादव, अरुण वैध, भगवान चौधरी, राकेश मंडल, विजय यादव, टिंकू चौधरी, कृष्णदेव चौधरी, अमर यादव, दिनेश यादव, कौशल यादव, सिंहेश्वर चौधरी, मो फजूल सहित विद्युत उपभोक्ताओं के घर में अचानक बल्ब आग में परिणत हो गया. विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि हम सभी का टेलीविजन, बिजली मीटर जल गया. इस घटना की जानकारी कनीय अभियंता विद्युत को दी गयी. काफी विलंब से पहुंचे विद्युत कर्मी द्वारा बिजली का तार सुधारने में जुट गये.

Next Article

Exit mobile version