नयी जूट मिल की महिला कर्मियों ने किया प्रदर्शन
फोटो नं. 8 कैप्सन-हंगामा करती महिला कर्मी प्रतिनिधि, कटिहारआरबीएचएम जूट मिल में महिला कामगारों को कार्य पर नहीं रखने से क्षुब्ध महिलाओं ने मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर जम कर प्रदर्शन किया और मिल प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया. प्रदर्शनकारी महिला कामगार 2011 से इस मिल में कार्य कर रही थी. जिसका पीएफ, […]
फोटो नं. 8 कैप्सन-हंगामा करती महिला कर्मी प्रतिनिधि, कटिहारआरबीएचएम जूट मिल में महिला कामगारों को कार्य पर नहीं रखने से क्षुब्ध महिलाओं ने मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर जम कर प्रदर्शन किया और मिल प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया. प्रदर्शनकारी महिला कामगार 2011 से इस मिल में कार्य कर रही थी. जिसका पीएफ, ईएसआइ आदि भी कटता था. 6 जुलाई 2014 को मिल प्रबंधन द्वारा मिल को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद जनवरी 2015 के प्रथम सप्ताह में ट्रेड यूनियन के हस्तक्षेप के बाद खोला गया. जिसमें पुरुष कामगारों को कार्य पर रखा गया है. जबकि सिलाई विभाग के लगभग 25 महिलाओं को कार्य पर नहीं रखा गया है. महिला कामगारों में यासमीन बानो, लक्ष्मी देवी, सुमन देवी, शहनाज, मीरा देवी, चंपा देवी, उषा देवी, सुनीता देवी, माधुरी देवी, शांति देवी, मालती देवी ने इस संबंध में जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर कार्य दिलाने का मांग किया है.