21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी से 2880 एंटी रेबीज वैक्सीन की हुई चोरी

अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी से 2880 एंटी रेबीज वैक्सीन की हुई चोरी

सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चतुर्थवर्गीय कर्मी पर मामला दर्ज मनिहारी पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार मनिहारी. अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी से 2880 एंटी रेबीज डाॅग बाईट वैक्सीन चोरी होने का मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस मामले में एक चतुर्थवर्गीय कर्मी धीरेन्द्र कुमार की गिरफ्तारी हुई है. स्टोर कीपर मनोज कुमार ने मनिहारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. अस्पताल से अलग-अलग दिन इतनी संख्या में वैक्सीन की चोरी होने से अस्पताल प्रशासन भी सवाल के घेरे में है. 2880 पीस वैक्सीन की चोरी एक दिन में तो नही हुई. इससे पता चलता है कि अस्पताल प्रशासन मेडिकल स्टोर की निगरानी नही करती है. अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी के डीएस डाॅ बीएन सिन्हा ने बताया कि स्टोरकीपर मनोज कुमार ने मुझे चोरी की सूचना दी. मैने सीसीटीवी फूटेज का जांच किया. सीसीटीवी फूटेज में अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मी वैक्सीन को ले जाते दिख रहे है. मैने इसकी सूचना सिविल सर्जन को दी. मामला दर्ज करने का निर्देश आया. मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें