आप के कार्यकर्ता जायेंगे दिल्ली, करेंगे चुनाव प्रचार

फोटो नं. 30 कैप्सन-बैठक में उपस्थित आम आदमी पार्टी के लोग प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन कोर्रा हाट में आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी डॉ एमआर हक ने करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-बैठक में उपस्थित आम आदमी पार्टी के लोग प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन कोर्रा हाट में आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी डॉ एमआर हक ने करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत दिलाने एवं अरविंद केजरीवाल के हाथों को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं को दिल्ली जाने की जरूरत है. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कदवा विधानसभा प्रभारी डॉ एमआर हक के नेतृत्व में कार्यकर्ता आगामी जनवरी माह के अंतिम सप्ताह को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां पार्टी के लिए काम करते हुए दिल्ली में बसे बिहार के मतदाताओं को आप पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. पार्टी के जिला प्रवक्ता गुरुदेव मिश्रा ने बताया कि बिहार के मतदाता जिस पार्टी को अपना समर्थन देंगे, दिल्ली में उसी की सरकार बनेगी. ऐसे में बिहार के आप कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ कर पार्टी हित में नि:स्वार्थ भाव से वहां प्रचार-प्रसार एवं संपर्क करने की जरूरत है. साथ ही कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रभार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. इस अवसर पर प्राणपुर प्रभारी मेराज आलम, मो बाबूल, मो अनजार, अमित कुमार क्रांति, मसूद आलम, मनोज विश्वास, देवेश कुमार, अरवीन कुमार, जमील अहमद, मो जहांगीर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version