पर्यावरण के लिए लगाये गये पौधे
फोटो नं. 33 कैप्सन – पौधा लगाते अधिकारीगणआजमनगर . आदर्श पंचायत निमौल में अधिकारियों ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधे लगाये. विकास की तेज रफ्तार और अंधी दौड़ में घटती हरियाली खो गयी है. जबकि पेड़ धरती को सुंदर, हरा-भरा व प्राणियों को मुफ्त में प्राण (वायु) देता है. उक्त बातें अधिकारियों ने कहा है. […]
फोटो नं. 33 कैप्सन – पौधा लगाते अधिकारीगणआजमनगर . आदर्श पंचायत निमौल में अधिकारियों ने पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पौधे लगाये. विकास की तेज रफ्तार और अंधी दौड़ में घटती हरियाली खो गयी है. जबकि पेड़ धरती को सुंदर, हरा-भरा व प्राणियों को मुफ्त में प्राण (वायु) देता है. उक्त बातें अधिकारियों ने कहा है. अवसर आदर्श पंचायत में दौरा का था. जिसकी शुरुआत उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में पौधा लगाकर किया. जिसका उद्देश्य आदर्श पंचायत के आदर्श नागरिकों को पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था. बताते चले कि बिहार का हरित क्षेत्र को बढ़ाना है, जो पौधारोपण से ही संभव होगा. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पेड़ लगाने पर बल दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि वन व पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशानुसार धरती को फिर से हरा-भरा करने तथा पर्यावरण में असंतुलन को कम करने सहित ‘पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’ पौधारोपण भावी पीढ़ी के लिए उपहार होगा. ऐसा संकल्प कर अधिक-अधिक पेड़ लगा कर धरती को नष्ट होने से बचा सकते हैं. इस अवसर पर डीडीसी राधेश्याम साह, अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई डॉ महेंद्र पाल, बीडीओ प्रेम कुमार आदि अधिकारियों सहित पंचायत की मुखिया कुलसुम बेगम, मो सिकंदर आलम, जनसहयोग फाउंडेशन सचिव शाह फैसल, मो तनवीर, पंचायत के मि-लार्ड प्रतिनिधि मो नासीर आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.