दिल्ली में मजदूर की मौत, शव पहुंचा आजमनगर
फोटो नं. 34 कैप्सन-परिजन का रो-रोक हो रहा बुरा हाल प्रतिनिधि, आजमनगरदिल्ली में ठंड के कहर से आजमनगर के एक मजदूर की मौत हो गयी. शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के निमौल पंचायत अंतर्गत पचकोहनियां निवासी मो शाकीर आलम (40) की दिल्ली में काम करने के […]
फोटो नं. 34 कैप्सन-परिजन का रो-रोक हो रहा बुरा हाल प्रतिनिधि, आजमनगरदिल्ली में ठंड के कहर से आजमनगर के एक मजदूर की मौत हो गयी. शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के निमौल पंचायत अंतर्गत पचकोहनियां निवासी मो शाकीर आलम (40) की दिल्ली में काम करने के लिए गया था. जहां ठंड के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. बुधवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शाकीर का शव दिल्ली से आम आदमी पार्टी के नेता मो बाबूल के सहयोग से उसके घर तक लाया गया. शाकीर अपने पीछे बेटी शाहिरा खातून (14), बेटा नुरूउद्दीन (12) एवं एक आठ वर्ष मो नासीर सहित पत्नी नुरसबा खातून को व भरापूरा परिवार को छोड़ गया. पूरे रीति-रिवाज के साथ शव को मिट्टी दिया गया. इस दौरान आप नेता मो बाबूल, निमौल पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि मो सिकंदर आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.