कटिहार . सेना में फर्जी बहाली को लेकर दलाल संतोष यादव के विरुद्ध एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर स्थानीय मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है. मंगलवार की रात संतोष यादव के घर से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन दोनों युवकों से पूछताछ व पर्याप्त दस्तावेज लेने के पश्चात छोड़ दिया गया है. गौरतलब हो कि डंडखोरा के एक युवक सुजीत मंडल पिता भीम कुमार मंडल नियुक्ति पेपर लेकर बीआरओ में प्रवेश किया और कर्नल को अपना नियुक्ति पत्र व अन्य दस्तावेज सौंपा. कर्नल ने देखा कि उसके दस्तावेज फर्जी हैं. जिस बात की सूचना उन्होंने एसपी छत्रनील सिंह को दिया. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राकेश कुमार आर्मी कैंप पहुंचे. इस दौरान सहायक थाना अध्यक्ष को भी आवश्यक निर्देश दे दिया गया था. एसडीपीओ राकेश कुमार आर्मी कैं प पहुंच कर फर्जी रूप से बहाल हुए अभ्यार्थी को हिरासत में लिया व पूछताछ की तो पता पता चला कि संतोष यादव से उसकी आर्मी में बहाली की बात तीन लाख रुपये में हुई थी. 90 अभ्यार्थियों की परीक्षा भी सिरसा के एक विद्यालय में लिया गया था. उसके पश्चात परीक्षा में बैठे प्रतिभागी को रिजल्ट देते हुए उसका नियुक्ति प्रमाण पत्र सौपा . दूसरे दिन सुजीत सहित अन्य अभ्यर्थी अपने नियुक्ति प्रमाण पत्र लेकर आर्मी कैंप गये, जहां कर्नल ने उसे फर्जी घोषित कर स्थानीय पुलिस को सुचित किया. घटना के संदर्भ में सुजीत सहित अन्य छात्रों के बयान पर स्थानीय मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
दलाल संतोष यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
कटिहार . सेना में फर्जी बहाली को लेकर दलाल संतोष यादव के विरुद्ध एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर स्थानीय मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है. मंगलवार की रात संतोष यादव के घर से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन दोनों युवकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement