जेल में मोबाइल जब्त, प्राथमिकी दर्ज

कटिहार . कटिहार मंडल कारा में काराधीक्षक ने बीती रात छापा मारकर एक मोबाइल जब्त किया. कारा अधीक्षक के बयान पर सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन पूर्व डीएम प्रकाश कुमार, एसपी के निर्देश पर मंडल कारा में एसडीपीओ राकेश कुमार व एसडीओ के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

कटिहार . कटिहार मंडल कारा में काराधीक्षक ने बीती रात छापा मारकर एक मोबाइल जब्त किया. कारा अधीक्षक के बयान पर सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन पूर्व डीएम प्रकाश कुमार, एसपी के निर्देश पर मंडल कारा में एसडीपीओ राकेश कुमार व एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी जिसमें एक मोबाइल सहित अन्य आपत्ति जनक समान की बरामदगी हुई थी. जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी के निर्देश पर उक्त मामले को लेकर सहायक थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी साथ ही एसपी ने मंडल कारा से स्पष्टीकरण भी मांगा था कि आखिर कैसे कैदियों के पास मोबाइल पहुंचती है क्या इसमें सुरक्षा कर्मियों की भी मिलीभगत है. जिसे लेकर मंगलवार की रात काराधीक्षक विदु कुमार के नेतृत्व में घंटो छापेमारी अभियान चलायी गयी जिसमें कैदी मो चांद पिता मो सुभान भगवान चौक निवासी के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया. काराधीक्षक ने मोबाइल जब्त कर इस संदर्भ में मो चांद के विरुद्ध सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version