profilePicture

कटिहार अंचल के छह हलकों में लगेगा शिविर

कटिहार . राजस्व विभाग के आदेशानुसार डीएम प्रकाश कुमार के निर्देश पर कटिहार अंचल के छह हलका कचहरी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन 22 जनवरी से किया जायेगा. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

कटिहार . राजस्व विभाग के आदेशानुसार डीएम प्रकाश कुमार के निर्देश पर कटिहार अंचल के छह हलका कचहरी में दो दिवसीय शिविर का आयोजन 22 जनवरी से किया जायेगा.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए कटिहार अंचल पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महादलितों को दिये गये तीन डिसमिल जमीन से बेदखल, बासगीत परचा, भूदान की जमीन तथा बंदोबस्ती के जमीन से संबंधित पीडि़त आवेदन कर अपनी समस्या दर्ज करायेंगे. इस शिविर के माध्यम से दिये गये आवेदन पर जांच विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि यह शिविर पूरे जिले में 22 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होगी.

Next Article

Exit mobile version