14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से जून तक सड़क दुर्घटनाओं में 29 लोगों की गयी है जान

27 के आवेदन हुए प्राप्त, 19 मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा राशि

कटिहार. जिले में सड़क दुर्घटना की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ट्रैफिक रूल्स के नियम को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाते आ रही है बावजूद सड़क दुर्घटना में कमी नहीं आई है. जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. सर्वाधिक घटनाएं एनएच 31 व एसएच 77 पर घटित होती आ रही है. इसकी कुरसेला से लेकर समेली तक कब कौन वाहन कब दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तथा कितने लोगों की मौत हो जाये यह कुछ कह नहीं सकते हैं. कुर्सेला और गेड़ाबाड़ी के बीच का आलम कुछ ऐसा ही है. एनएच 81 कोढ़ा से पश्चिम बंगाल जाने वाली मुख्य मार्ग कोलासी और डिघरी के समीप एवं प्राण पुर थाना क्षेत्र अत्यधिक दुर्घटनाएं होती है. आंकड़ों की बात की जाए तो जिले में औसतन हर तीसरे व चौथे दिन सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान जान गंवा रहे हैं. जून माह में सड़क हादसों में 12 लोगों ने गंवाये अपनी जान जून माह की बात की जाए तो इस माह में सड़क दुर्घटनाएं में 12 लोगों की मौत हो गयी है. हिट एंड रन मामले में चार व नन हिट एंड रन मामले में आठ लोगों ने जान गंवाये है. सड़क दुर्घटना में अधिकांश वाहन चालकों की लापरवाही दुर्घटना का कारण बन रही है. अत्यधिक घटनाएं युवा वर्ग की हो रही है. जो बिना हेलमेट के लापरवाह बनकर मोटरसाइकिल ड्राइव करते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. जिले की कुछ मुख्य मार्ग संकीर्ण है, जिस कारण भी सड़क दुर्घटनाएं होती है. इसके अलावा वाहनों की तेज गति, ओवरलोडिंग के कारण भी सड़क दुर्घटनाएं होती है. दो- दो लाख रुपये मुआवजा राशि का किया भुगतान जनवरी से लेकर जून माह तक 29 लोगों की हिट एंड रन मामले में जान गवायी हैं. जिसमें 19 मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा राशि डीएम के अनुशंसा पर परिवहन विभाग ने दिया है. जानकारी के अनुसार हिट एंड रन मामले में जनवरी माह में पांच, फरवरी में पांच, मार्च में दस, अप्रैल में एक, मई में चार तथा जून में चार लोगों की मौत हुई है. जबकि नन हिट एंड रन मामले में सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन है. उन मामलों में मृतक के इनकम ऑफ सोर्स अथवा वेतन भोगी हैं तो उस अनुसार न्यायालय मुआवजा राशि तय करती है, जिसे इंश्योरेंस कंपनी भुगतान करती है. इन मामलों में न्यूनतम दो लाख अधिकतम लाखों में हो सकती है. कहते हैं डीटीओ हिट एंड रन मामले में जनवरी माह से अब तक 29 लोगों की मौत हुई है. 27 लोगों के मुआवजा राशि के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 19 मृतक के परिजनों को डीएम के अनुशंसा पर दो- दो लाख रुपये मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है. जबकि शेष को सभी आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है ताकि मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि का लाभ शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त हो सके. बालमुकुंद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें