विधायक ने बांटी पोशाक राशि

फोटो नं. 40 कैप्सन पोशाक राशि का वितरण करते प्रतिनिधि, समेलीमुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वितरण बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी के द्वारा गुरुवार को उच्च विद्यालय डुम्मर के 506 छात्रों के बीच किया गया. वितरण के दौरान उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा पोशाक की राशि से स्कूल ड्रेस बनवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:03 PM

फोटो नं. 40 कैप्सन पोशाक राशि का वितरण करते प्रतिनिधि, समेलीमुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वितरण बरारी विधायक विभाषचंद्र चौधरी के द्वारा गुरुवार को उच्च विद्यालय डुम्मर के 506 छात्रों के बीच किया गया. वितरण के दौरान उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा पोशाक की राशि से स्कूल ड्रेस बनवा कर ससमय विद्यालय पहुंच कर पठन-पाठन करें और आगे बढ़ें, हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उच्च विद्यालय के वर्ग नवम एवं दशम के 506 छात्रों को पोशाक राशि मद में प्रत्येक छात्र एक हजार रुपया और छात्रवृत्ति मद में 1800 रुपया प्रत्येक छात्र नकद वितरण उपस्थित डुम्मर पंचायत के मुखिया कल्पना देवी, पूर्व मुखिया विनोद चौधरी, नरेश मोहन सिंह, महेंद्र नारायण, मुकेश पासवान, महेंद्र मेहता, प्रधानाध्यापक जयनंदन मंडल, अध्यक्ष रिंगलाल दास, शिक्षक राजीव कुमार रिजवान, सखीस यादव, मुकेश पासवान, टोला सेवक चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version